Janta Ki Awaz
राष्ट्रीय

ISRO का एक और कमाल, देसी रॉकेट से लॉन्च हुआ INSAT-3DR

ISRO का एक और कमाल, देसी रॉकेट से लॉन्च हुआ INSAT-3DR
X

श्रीहरिकोटा: भारत ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण स्थल से स्वदेश निर्मित रॉकेट की मदद से दो टन से अधिक वजनी अत्याधुनिक मौसम उपग्रह 'इनसैट-3डीआर' लॉन्च किया.

शाम करीब 4.50 बजे GSLV श्रेणी के सबसे नए रॉकेट जीएसएलवी-एफ05 के जरिए मौसम उपग्रह को सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपित किया गया बता दें कि रॉकेट के तीसरे चरण में ईंधन भरने में हुई देरी के कारण प्रक्षेपण 40 मिनट विलंब से हुआ था.

Next Story
Share it