Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी ने सैनिकों के लिए शुरू किया दिवाली कैम्पेन, कहा- आपके सुख चैन के लिए लड़ने वालों को भेजो शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने सैनिकों के लिए शुरू किया दिवाली कैम्पेन, कहा- आपके सुख चैन के लिए लड़ने वालों को भेजो शुभकामनाएं
X

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस दिवाली पर सुरक्षाबलों के जवानों के लिए एक स्पेशल कैम्पेन शुरू किया है। #Sandesh2Soldiers के नाम से शुरू हुए इस कैम्पेन के जरिए दिवाली पर सैनिकों को शुभकामनाएं भेजने के लिए लोगों से अपील की जाएगी। पीएमओ सूत्र के मुताबिक पीएम मोदी खुद इस कैम्पेन को फैलाएंगे। इस कैम्पेन के जरिए लोगों को सुरक्षाबलों के लिए संदेश भेजने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि इस कैम्पेन का विचार पीएम मोदी द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में आया था। पीएम मोदी का सोचना था कि यह कैसे सुनिश्चित किया जाएगा कि लोग सैनिकों को पत्र लिखकर या दूसरे जरिए से अपना भावनाएं व्यक्त करें या उनका आभार जताए। इससे सुरक्षाबलों और आम लोगों में इंटरेक्शन बढ़ेगा।

इस कैम्पेन के तहत चार मिनट का एक वीडियो जारी किया गया है। वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा अनजान सैनिक को पत्र लिखते हुए दिखाया गया है। पीएमओ को उम्मीद है कि यह वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हो जाएगा। वीडियो में पीएम मोदी भी लोगों से सैनिकों को दिवाली पर शुभकामनाएं भेजने के लिए अपील कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों हर त्योहार पर हम अपनों को याद करते हैं। इस दिवाली हम सभी देशवासी हमारी रक्षा के लिए, सुख चैन के लिए अपनी जिंदगी खपा देने वाले सुरक्षाबलों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजें। मैंने अभी-अभी देश के जवानों को शुभकामना भेज दी है। आप भी मेरे साथ जुड़ें। सवा सौ करोड़ देशवासी वीरों के साथ खड़े रहते हैं, जवानों के साथ खड़े रहते हैं, सुरक्षाबलों के साथ खड़े रहते हैं तो उनकी ताकत सवा सौ करोड़ बढ़ जाती है। थलसेना हो, नभ सेना हो, वायुसेना हो, बीएसएफ के जवान हो, सीआरपीएफ के जवान हो, सुरक्षाक्षेत्र में काम करने वाले हर एक जवानों को दिल से दिवाली की शुभकामना। जयहिंद।'

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी कुछ भेजे गए मैसेज अपने प्रोग्राम मन की बात में भी करेंगे। दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो भी इस कैम्पेन से संबंधित प्रोग्राम करेगा। पत्रों के अलावा लोग नरेंद्र मोदी ऐप, मायगव ऐप और रेडियो के जरिए भी अपने संदेश सैनिकों तक पहुंचा सकते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है, पीएम मोदी सुरक्षाबलों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। बतौर प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने अपनी पिछली दो दिवाली सैनिकों के साथ मनाई है।

Next Story
Share it