Janta Ki Awaz
Uncategorized

बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की बच्ची, सेना ने संभाली कमान

कानपुर के नवाबगंज में खुले पड़े बोरवेल में रविवार सुबह एक डेढ़ साल की बच्ची गिर गई. बच्ची को बोरवेल में गिरते ही मां दौड़ पड़ी, लेकिन तब तक वह 100 फिट नीचे चली गई थी. परिजनों ने घटना की जानकारी नवाबगंज पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले नगर निगम के कर्मियों को बुलाया, लेकिन उन्होंने बच्ची को बाहर निकालने से अपने हाथ वापस खींच लिए.
सुबह से बचाव कार्य जारी रहने के बावजूद जब बच्ची के बाहर नहीं निकाला गया, तब सेना से मदद मांगी गयी. कैंट से जाट रेजीमेंट के अार्मी के जवान अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हैं.
बता दे टीबी अस्पताल के सामने और जू के पीछे खाली पड़ी जगह पर बिहार के करीब 80 परिवार झोपड़ी बनाकर सालों से रह रहे हैं. रविवार की सुबह रामचंद्र की बेटी खुशी खुले बोरवेल में गिर गयी.
सेना ने खुशी कम बैक नामक बचाव अभियान चलाया है. वहीं सेना के करीब 50 जवानों ने पूरे बोरवेव इलाके की घेराबंदी कर ली है. सेना ने दूरबीन के जरिए फोटो लेकर डॉक्टरों को दिखाया, जिस पर डॉक्टर राजेश बीजपेयी ने बताया कि खुशी की सांसे चल रही हैं.
वहीं खुशी के शरीर पर आक्सीजन की कमी न हो उसके लिए मशीन के जरिए बोरवेल में आक्सीजन पहुंचा रही है. मेजर हरविंदर सिंह ने बताया कि हम खुशी को जिंदा बाहर निकालने के लिए जी जान लगा देंगे. हां बचाव कार्य में थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है.
Next Story
Share it