Janta Ki Awaz
Uncategorized

सपा में चुनावी स्ट्रैटेजिस्ट कैम्पेन कमेटी को लीड करेंगे

सपा सरकार ने अपने चुनावी स्ट्रैटेजिस्ट तैयार करने की योजना बना ली है। इसके लिए पार्टी अपने कुछ कार्यकर्ताओं को चुनावी अभियान को आगे बढ़ने की खास ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है, जो चुनाव के दौरान पार्टी की कैम्पेन कमेटी को लीड करेंगे।
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी सरकार अपने कुछ खास योग्य कार्यकर्ताओं को विदेश भेजकर तीन माह का प्रशिक्षण कोर्स कराएगी, जिसमें कार्यकर्ताओं को नई तकनीकी के हिसाब से ट्रेंड किया जाएगा।
कौन देगा प्रशिक्षण
सपा के इन कार्यकर्ताओं को अमेरिकी चुनाव के विशेषज्ञ गेराल्ड जे आस्टीन प्रशिक्षण दे सकते हैं। गेराल्ड पिछले चार दशकों से अमेरिकी राजनीति को बारीकी से समझ रहे हैं और खुद डेमोक्रेटिक पार्टी के कैम्पेन मेनेजर हैं। जाहिर है कि इस तरह की तकनीक सीखकर कार्यकर्ता ब्रांड अखिलेश को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
सोशल मीडिया, गाने के जरिए होगी अखिलेश की ब्रांडिंग
अखिलेश सरकार को सत्ता में वापसी के लिए उनको ब्रांड बनाए की पूरी कोशिश होगी। इसके लिए जहां युवाओं को सोशल मीडिया के द्वारा लुभाया जाएगा। वहीं आम जनता में कर्णप्रिय गानों के जरिए सपा सरकार का गुणगान किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसके लिए बॉलीवुड के गायक जावेद अली से बात की जा चुकी है। इस कड़ी में 'सबका साथी अखिलेश, प्रगति का श्री गणेश' जैसे जुमले गढ़े जा रहे हैं जो लोगों की जुबान पर चढ़ सकें।
अखिलेश के नाम पर योजना पर विपक्षियों का हमला
अभी तक सिर्फ दक्षिण भारत की पार्टियों में ही यह रुख दिखाई पड़ता था कि वे अपने प्रमुख के नाम पर योजनाएं चलाकर उसका राजनीतिक उपयोग किया करते थे, लेकिन अब सपा सरकार ने अपने मुख्यमंत्री के नाम 'अखिलेश होम्स' से योजना बनाकर यहां भी उस प्रथा की शुरुआत कर दी है। इसके पहले मायावती द्वारा खुद अपनी ही मूर्तियां स्थापित कराने का काम किया करती थीं, लेकिन अखिलेश यादव ने तो पूरी योजना ही उनके नाम कर दी।
पार्टी की तरफ से ये बिलकुल सोचा-समझा कदम बताया जा रहा है जो जनता के बीच अखिलेश की विकासवादी छवि बनाने के काम आएगी। आने वाले समय में पार्टी इसी तरह की कुछ अन्य घोषणाएं भी कर सकती है।
Next Story
Share it