Janta Ki Awaz
Uncategorized

दुनिया से हटकर सोच, काम और मेहनत से लक्ष्यों को पूरा कर रहे हैं महेश जोगानी, मिला खास अवॉर्ड

दुनिया से हटकर सोच, काम और मेहनत से लक्ष्यों को पूरा कर रहे हैं महेश जोगानी, मिला खास अवॉर्ड
X

नई दिल्ली. मन में किसी चीज को अगर एक बार करने की ठान लीजिए तो सबकुछ आसान हो जाता है और वो पूरी हो जाती है. शुरुआत बेशक छोटी हो, लेकिन कामयाबी की पहचान बहुत बड़ी होती है. कुछ ऐसी ही कहानी है महेश जोगानी की. जोगनी रिइंफोर्समेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष महेश जोगानी को हालही में एक प्रतिष्ठित लीडर ओफ चेंज अवार्ड इकोनोमीक टाइम्स के द्वारा से सम्मानित किया गया है. उन्हें निर्माण और कांक्रीट एवं कंस्ट्रक्शन फाइबर के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है. उन्होंने विदेशों में अपनी सफलता के माध्यम से मेक इन इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है. अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद महेश जोगानी ने इसका पूरा श्रेय अपनी टीम को दिया. उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य इन इनोवेटिव माइक्रो सिंथेटिक फाइबर्स का उपयोग करके सभी तरह की बांधकाम एवं कांक्रीट रोड मे दरारे (क्रेक) नीयत्रींत करना है हमारे क्रेक कंट्रोल उत्पाद जैसे की पोलीप्रोपीलीन फाइबर, पोलीफाइबर 3एस, माइक्रोसिन्थेटिक फाइबर हर तरह के निर्माण कार्य मे दरार कम करते हुए मजबूती एवं टीकाऊपन बढाती है | मेइन्टेनन्स के खर्चमे बडी बचत होती है

मंच से अपनी कंपनी के कामों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि समूह की योजना अमेरिकी गुणवत्ता मानकों के अनुसार पॉली फाइबर सहित विविध और नवीन उत्पादों के ढेरों का उपयोग तकनीकी क्लॉथिंग, इंजीनियरिंग फाइबर और क्रेक कंट्रोल उत्पादों के विभिन्न क्षेत्र में प्रवेश करने की है. उन्होंने बताया कि कंपनी फाइबर की हाई क्वालिटी और कई तरह के प्रयोग करने के लिए जानी जाती है.

बता दें कि कंपनी ने पहले से ही कई बड़े उत्पाद- पॉलीप्रोपाइलीन फाइबर, कंक्रीट फाइबर और निर्माण फाइबर बनाए हैं जिनका उपयोग कई देशों में सभी प्रकार के मोर्टार और कंक्रीट में तन्यता सुदृढीकरण और दरार को खत्म करने के लिए किया जाता है. कंपनी हमेशा अपने विजन स्टेटमेंट में विश्वास करती है, ताकि लोगों को किफायती की कीमत पर उत्पाद उपलब्ध करवा सके.

Next Story
Share it