Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती के निरीक्षण में दो कर्मचारी रहे अनुपस्थित, वेतन रोका

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती के निरीक्षण में दो कर्मचारी रहे अनुपस्थित, वेतन रोका
X


आशुतोष शुक्ला

बस्ती खबर

बस्ती जनपद के गौर सीएससी में आशा बहू से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद अचानक अस्पताल गौर की जांच में पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती आर एस दुबे ने तकरीबन डेढ़ घंटे पड़ताल के बाद सामान्य प्रक्रिया के तहत दो अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान सुना दिया।

मंगलवार को दोपहर में सीएमओ बस्ती बिना पूर्व सूचना के आवश्यक निरीक्षण करने गौर अस्पताल पहुंच गए उपस्थित कर्मचारियों में आपाधापी मच गई पहले उन्होंने उपस्थिति पंजिका मांग कर स्टाफ की उपस्थिति की पड़ताल की CHO हरिश्चंद्र एवं अमित कुमार रावत बिना सूचना के अनुपस्थित थे जिनका वेतन काटने का आदेश दिया। डिलीवरी रूम पी आई एवं पैथोलॉजी का भी निरीक्षण किया।

मीडिया से बात करते हुए बताया कि संचारी रोग दस्तक अभियान चलाया जा रहा है आशाओं को निर्देश दिया गया है कि इसके रखरखाव एवं बचाव के लिए तथा रोकथाम के लिए लोगों को बताते रहे जागरुक करते रहें। यह एवं आप लोग रिपोर्टिंग करते रहें मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों अनुपस्थिति पाए गए कर्मचारी के बर्खास्तगी के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है।

इस मौके पर डॉक्टर जेपी कुशवाहा डॉ सुमित,स्टाफ के सभी कर्मचारी, फार्मासिस्ट उपस्थित थे।

Next Story
Share it