Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसपी वृन्दा शुक्ला ने मातहतों के कसे पेंच, निर्वाचन में कोताही बर्दाश्त नहीँ

एसपी वृन्दा शुक्ला ने मातहतों के कसे पेंच, निर्वाचन में कोताही बर्दाश्त नहीँ
X


आनन्द प्रकाश गुप्ता

बहराइच।पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृन्दा शुक्ला ने आज रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थाना प्रभारियों के साथ बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा के साथ बाहर से आने वाले CAPF, पुलिस बल के ठहरने व मूलभूत सुविधाओ हेतु चिन्हित विद्यालयों/ स्थानों पर पर्याप्त कमरों की उपलब्धता, शौचालय, स्नानागार व उनकी बेहतर साफ-सफाई के अतिरिक्त बिजली, पीने का पानी, पंखें, कूलर, व्लोवर, चार्जिंग प्वाइंट, बाल्टी, मग, दरी, गद्दा तथा विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर तथा प्रत्येक स्थानों पर बिजली मिस्त्री, प्लम्बर, होमगार्ड्स के खाना बनाने के लिए लकड़ी आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करे।जिससे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अंतर्जनपदीय बैरियरों पर सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से निरंतर चेकिंग की जाए एवं पुलिस बल के साथ प्रतिदिन पैदल गस्त की जाए जिससे आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के ऊपर निगरानी रखी जाए तथा उन्हें चिन्हित कर उन पर प्रभावी विधिक कार्यवाही कर चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।निर्वाचन क

दौरान मादक पदार्थों की अवैध शराब, अवैध कैश एंव बटने हेतु साम्रगी के सम्बन्ध में अभिसूचना तंत्र को सक्रिय चेकिंग कर अधिकाधिक बरामदगी करने के दिशा निर्देश दिये।शस्त्र जमा करने की संख्या को बढाने के लिए बताया कि जो पूर्व मे विवादों में संलिप्त रहे है व जिनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही होने वालों के शस्त्र जमा कराना शीघ्र सुनिश्चित करें ।

Next Story
Share it