Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पहले भ्रष्टाचारी लोग आपका पैसा लूट लेते थे आज बरेली और बदायूं के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से 600 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।

पहले भ्रष्टाचारी लोग आपका पैसा लूट लेते थे आज बरेली और बदायूं के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से 600 करोड़ रुपये मिल चुके हैं।
X

बरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के बरेली जिले में आयोजित भाजपा की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले भ्रष्टाचारी लोग आपका पैसा लूट लेते थे, आज बरेली और बदायूं के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से 600 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे काम तब होते हैं, जब विकास सर्वोपरि होता है। उन्होंने कहा कि बरेली में नैनो यूरिया की फैक्ट्री है, ऐसे अनेक कारखाने यहां लग रहे हैं।

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंवला संसदीय क्षेत्र में रैली करने पहुंचे, जहां उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। संबोधन की शुरुआत भीड़ को धन्यवाद देते हुए की।

उन्होंने कहा कि आप जो ये स्नेह और प्यार बरसाते हैं, यही मेरी पूंजी है। आपका ये प्यार ही मेरे जीवन की ऊर्जा है। विशेष रूप से माताएं-बहनें इतनी विशाल संख्या में यहां आई हैं, मोदी आपकी सेवा में जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण खपाने के लिए निकला हुआ है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जितनी मजबूत नींव, उतना ही मजबूत घर। इसी सोच के साथ आज भाजपा विकसित भारत के लिए गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति को सशक्त कर रही है। ये भाजपा ही है... जिसने बहनों की बिजली, नल से जल, शौचालय, सस्ते गैस कनेक्शन जैसी अनेक रोजमर्रा की आवश्यकताओं को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि अब 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों की जिम्मेदारी भी मोदी ने उठाने का निर्णय लिया है, अब किसी बुजुर्ग को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली में आपका ये बेटा मोदी बैठा है।

सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज यूपी की पहचान नए अवसरों के तौर पर बन रही है। योगी जी के नेतृत्व में यूपी का भाग्य बदल रहा है और यूपी के सांसद के नाते मेरे लिए भी ये गर्व की बात है। पहले आपके हक का पैसा भ्रष्टाचारी लूट लेते थे।

पीएम मोदी ने कहा कि आज बरेली और बदायूं के किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि के 600 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। ऐसा काम तब होता है जब विकास सर्वोपरि होता है। 2024 का ये चुनाव... एक हजार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने का चुनाव है।

Next Story
Share it