जनपद में लाखों में बिक रही सीएचसी अधीक्षक की कुर्सी , आडियो वायरल

Update: 2025-02-27 00:45 GMT

जनता की आवाज/आशुतोष शुक्ल


- शासनादेशों को ताख पर रख दिया जा रहा सीएचसी का चार्ज

- जूनियर डाक्टर को सीएचसी का दिया गया चार्ज , सीनियर डाक्टर काट रहे चक्कर

बस्ती -जनपद के स्वास्थ्य विभाग में शासनादेशों को दरकिनार कर जूनियर डाक्टरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चार्ज देकर सीनियर डाक्टरों को बाहर का रास्ता दिखाने का सिलसिला जारी है जिसके चलते जूनियर एवं सीनियर डाक्टरों में गुटबंदी बढ़ गयी है ।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । नियमों व शासनादेशों को दरकिनार कर व सुविधा शुल्क लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधीक्षक के रूप में जूनियर डाक्टरों की तैनाती की जा रही है जबकि सीनियर डाक्टरों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए चक्कर काटने हेतु मजबूर किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी की इस प्रकार के श्वेच्छाचारिक गति विधियों से जूनियर एवं सीनियर डाक्टरों के बीच गुटबंदी तेज हो गयी है जिसका दुष्परिणाम शीघ्र ही सामने होगा। सरकारी नौकरी के साथ प्राइवेट प्रैक्टिस मामले में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहले से ही सवालों से घिरे हैं अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अधीक्षकों की तैनाती प्रक्रिया में चल रही हेराफेरी प्रकरण में भी सी0एम0ओ0 बस्ती घिरते नजर आ रहे हैं ।

जिले में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि जूनियर डाक्टर को सीएचसी का चार्ज दिया गया है और सीनियर डाक्टर अधीक्षक की कुर्सी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए मजबूर है । जनपद में सीएचसी प्रभारी की कुर्सी के लिए लाखों रुपये का खेल चल रहा है जिसका अडियो भी धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । उक्त प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती डा० आर एस दूबे से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी का फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर निकला

Similar News