अरैल घाट पर सीएम योगी ने की सफाई, महाकुंभ को सफल बनाने वालों से करेंगे मुलाकात
प्रयागराज:
प्रयागराज में महाकुंभ का औपचारिक समापन आज हो रहा है. इस मौके पर सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे हैं, जहां वो गंगा के अरैल घाट पर सफाई करते हुए नजर आए. इसके बाद सीएम योगी महाकुंभ में लोगों को सेवाएं देने वाले सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, नाविक, UPSRTV के ड्राइवर पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान यूपी सीएम सफाईकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात भी करेंगे. साथ ही नाविकों और यूपीएसआरटीवी के ड्राइवरों से भी बात करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी संवाद करेंगे. महाकुंभ को सफल बनाने के लिए एडीजी स्तर, आइजी स्तर और डीआईजी स्तर अधिकारी तैनात थे. साथ ही पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने सतर्क रहकर इसे सफल बनाया है.
रेल मंत्री ने प्रयागराज में रेलवे कर्मचारियों से की मुलाकात
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने रेलवे कर्मचारियों से मुलाकात की. श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाने के लिए रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की है. इन्हीं कर्मचारियों की हौसलाअफजाई के लिए रेल मंत्री प्रयागराज पहुंचे हैं. जहां रेल मंत्री श्रद्धालुओं की सेवा करने वाले रेलवे कर्मचारियों से मिले. रेल मंत्री रेलवे कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे.
महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा ने लगाई पवित्र डुबकी
प्रयागराज में 45 दिनों तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम-महाकुंभ बुधवार को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ संपन्न हो गया. 13 जनवरी से प्रारंभ हुए इस मेले में देश विदेश से 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम आठ बजे तक 1.53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई तथा 13 जनवरी से बुधवार शाम आठ बजे तक स्नान करने वालों की संख्या 66.30 करोड़ पहुंच गई.
महाकुंभ के सफल आयोजन में सफाईकर्मियों की खास भूमिका
महाकुंभ अपनी स्वच्छता को लेकर भी चर्चा में रहा, जिसमें स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका रही. महाकुंभ मेले में स्वच्छता प्रभारी डाक्टर आनंद सिंह ने ‘पीटीआई- भाषा' को बताया कि पूरे मेले में 15,000 स्वच्छताकर्मी चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे. कई पालियों में उन्होंने साफ सफाई की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और मेले में शौचालयों और घाटों को पूरी तरह से साफ रखा, सभी ने उनके कार्यों की सराहना की.