आजमगढ़-तहबरपुर थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में बृहस्पतिवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से सात पूर्ण निर्मित तमंचा, तीन अर्ध निर्मित तमंचा (बाडी), एक मिश कारतूस, छह नाल अर्धनिर्मित व तमंचा व कारतूस बनाने में लगने वाले कुल 167 सामान व औजार बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, उनि लोकेणमणि त्रिपाठी को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि असलहों का अवैध फैक्ट्री चल रही है। पुलिस ने बताए हुए स्थान पर जा धमकी। वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तहबरपुर थाना क्षेत्र के खुटिया गांव निवासी लालधारी बताया। पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अवैध असलहा बनाने का अकेले कार्य करता है। कई बार असलहा फैक्ट्री व असलहा में जेल भी जा चुका है।
कुछ वर्षों सें काम छोड़ दिया था लेकिन रोजी रोटी में दिक्कत होने के कारण पुन: बनाने का काम शुरू कर दिया था। ये सब बनाने का सामान कबाड़ी की दुकान से अपने काम लायक लोहे की पाइप एवं अन्य सामान चुनकर खरीद लेता था और रात के समय जब सब लोग सो जाते थे तो धीरे-धीरे अपने घर में ही बनाने का काम करता था और अच्छे दाम मिलने पर बनाए गए असलहों को बेच देता था।
बरामद हुए ये सामान : पुलिस ने आरोपी के पास से पांच पूर्ण निर्मित तमंचा, दो पूर्ण निर्मित पुराना तमंचा, एक कारतूस, तीन अर्ध निर्मित तमंचा व छह नाल अर्धनिर्मित व तमंचा बनाने में लगने वाले कुल 167 सामान व औजार (एक ड्रिल मशीन व 10 ड्रिल मशीन का बीट (वर्मा), दो ड्रिल मशीन का पाना, एक ग्राइंडर मशीन व ग्राइंडर मशीन का रेगमार्क छह, सरिया काटने का डिस्क छह, एक ठीहा के साथ बाका, एक पांच किग्रा का बाट, एक पिलास, एक बड़ा हथौड़ा, एक छोटी हथौड़ी व रेती छोटा व बड़ा छह, दो सड़सी व एक आरी, आरी का ब्लेड सही, टूटा कुल 13, दो पेचकस, चार स्प्रिंग, चार छेनी व एक सुम्मी, एक नाल का होल सेट करने वाला ठासा, पांच चूड़ी काटने वाला टप, कील छोटा बड़ा कुल 95, एक बिजली का बोर्ड तार बरामद हुआ।