वाराणसी- अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस : लगते रहे कोड़े फिर नहीं डिगा मां भारती का लाल, वकीलों ने दीप जलाया

Update: 2025-02-27 16:04 GMT

अमर शहीद पंडित चन्द्रशेखर आजाद को सेंट्रल जेल मे जिस जगह पर कोड़े लगे थे उस जगह पर अधिवक्ताओ का जत्था पुरे जोश खरोश के साथ शाम चार बजे पहुंचा और नारे लगाकर पूजा की। बता दें कि अधिवक्ताओ ने जेल के अंदर जाने के लिये लिखित अनुमति मांगी थी, अनुमति मिलने फूल माला और दीप लेकर जेल के अंदर पहुंचे और अपनी आस्था प्रकट किया।


बालक चन्द्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और दीप जलाकर उस जगह को आलोकित किया । पूरा जेल परिसर भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारो से गुंज गया। अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुयी।

बताते चलें कि चन्द्रशेखर आजाद जब मात्र बारह साल के थे तब अंग्रेज सिपाही का सर फोड़ने के जुर्म मे बारह कोड़े की सजा सुनाई गयी थी, शाम चार बजे ही वो समय था जिस वक्त आजाद पर कोड़ो की बारिश हो रही थी। चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर और जन्मजयंती पर लोग श्रद्धान्जलि देने और याद करने पहुंचे नारे लगाए और दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया। 

Similar News