Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गुजरात: सूरत के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

गुजरात: सूरत के कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
X

सूरत: सूरत के कपड़ा बाजार में आग लग गई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। इतनी बड़ी आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग किस हद तक फैली हुई है।

इससे पहले गुजरात के सूरत जिले में बिस्किट और वेफर (चिप्स, नमकीन) के पैकेट बनाने वाली एक फैक्टरी में भीषण आग लगने से इकाई को भारी नुकसान पहुंचा था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी थी। कामरेज अग्निशमन केंद्र के उप-अधिकारी विजय टंडेल ने बताया कि बोरसारा गांव में गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में मध्य रात्रि के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में ड्रम में रखे ज्वलनशील तरल पदार्थ में विस्फोट होने से आग तेजी से फैल गई, जिससे स्थिति और जटिल हो गई।

उन्होंने बताया कि करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी अग्निशमन दल आग पर पूरी तरह काबू पाने की कोशिश कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि भीषण आग में फैक्टरी का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। सूरत ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) हितेश जॉयसर ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली। टंडेल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की 6-7 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि विभिन्न अग्निशमन केंद्रों से टीम भी मौके पर पहुंचीं।

टंडेल ने बताया, ‘‘हमें बिस्किट और वेफर पैकेट बनाने वाली कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। आग मध्यरात्रि के आसपास लगी और उसपर काबू पाने के लिए दमकल की छह-सात गाड़ियां भेजी गईं। ड्रम में मौजूद रसायनों के कारण विस्फोट के बाद आग फैल गई।’’ अधिकारी ने बताया कि आग लगने का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया।

Next Story
Share it