लखनऊ: सपा ने जारी की पार्टी कार्यकारणी की संशोधित लिस्ट, MLA ओम प्रकाश सिंह को बनाया गया राष्ट्रीय सचिव। इसके अलावा अरविंद सिंह गोप, अभिषेक मिश्र, अनु टंडन, तारकेश्वर मिश्र आदि को भी बनाया गया राष्ट्रीय सचिव। संशोधित लिस्ट में ब्राह्मण और ठाकुरों को भी दी गई जगह।