बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का आज यानी 30 सितंबर को 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. फिल्मी दुनिया का ये रोशन चिराग हमेशा के लिए बुझ गया है. विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज सुबह उन्होंने अपने मुंबई के घर में आखिरी सांसें लीं.
विजू खोटे के निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फिल्मी जगत के लोगों के साथ उनके तमाम फैन्स काफी दुखी हैं. बता दें कि विजू खोटे ने फिल्म शोले में कालिया का आइकॉनिक कैरेक्टर प्ले किया था. विजू खोटे के कालिया के किरदार ने लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के कैरेक्टर के लिए जाना जाता है.
विजू खोटे साल 1964 से फिल्मी दुनिया से जुड़े थे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया. शोले फिल्म के अलावा उन्हें अंदाज अपना अपना में उनके कैरेक्टर के लिए भी जाना जाता है