फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज में दबंग इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएगा पुलिस का ये जवान

Update: 2019-12-09 07:06 GMT

संतकबीरनगर जिले के सदर कोतवाली खलीलाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेंद्र जल्द ही भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज में नजर आएंगे। रियल लाइफ में खाकीधारी राघवेंद्र को रील लाइफ में भी पुलिस वाले का रोल मिला है। राघवेंद्र सिंघम जैसे किरदार में इंस्पेक्टर अर्जुन पंडित के भूमिका में पब्लिक का मनोरंजन करेंगे।

राघवेंद्र पांडेय की यह फिल्म उनकी डेब्यू फिल्म होगी निर्माता एच खान, निर्देशक एमआई राज और लेखक शकील नियाजी द्वारा बन रही भोजपुरी फिल्म गोरखपुरिया रंगबाज में हेड कांस्टेबल राघवेंद्र पांडेय को एक इमानदार इंस्पेक्टर की भूमिका मिली है। दरअसल, फिल्म की ये कहानी अस्सी के दशक में गैंगवार और वर्चस्व को लेकर चर्चित रहे गोरखपुर जिले की पटकथा पर बन रही है। असल जिंदगी में खाकी पहनकर अपनी ड्यूटी निभाने वाले राघवेंद्र मूलतः महराजगंज जिले के ग्राम रुदरौली थाना निचलौल के रहने वाले हैं बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाले राघवेंद्र स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही कई स्टेज पर जोरदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं।  

Similar News