केरल के एक सरकारी वृद्ध आश्रम में एक वृद्ध जोड़ा विवाह के बंधन में बंध गया. ट्विटर यूजर्स ने रविवार को ट्वीट कर उनके लिए बधाई संदेश लिखे. अपनी 60 वर्ष की आयु में कोचानियन मेनन और लक्ष्मी अम्मल त्रिशूर जिले के रामावर्मापुरम में वृद्ध आश्रम में मिले और उन्हें प्यार हो गया.
जैसे ही मेनन (67) और लक्ष्मी (65) के विवाह की शनिवार को ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं, लोगों की ओर से उन्हें बधाई संदेश आने लगे.
एक यूजर ने लिखा, "प्यार को सभी सरहदें पार करने दो."
लक्ष्मी ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी और बालों पर चमेली के फूलों का गजरा लगा रखा था. वहीं मेनन पारंपरिक ऑफ-व्हाइट पारंपरिक मुंडू और एक शर्ट पहनी हुई थी.
Finally they tied the knot..!! A couple in their 60s fell in love in an old age home in #Thrissur and got married today. #Kerala #wedding @NewIndianXpress pic.twitter.com/yY7OiFgdNz
— P Ramdas (@PRamdas_TNIE) December 28, 2019
एक यूजर ने लिखा, "केरल वृद्ध आश्रम का यह पहला विवाह है. कोचानियन वेड्स लक्ष्मी अम्माल..बधाई."
एक अन्य ने लिखा, "प्यार कोई सीमा नहीं देखता, कभी भी हो जाता है."