प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलीराजपुर में होने वाली रैली के चलते क्लास छूटने की आशंका से दुखी आठवीं क्लास के एक छात्र ने प्रधानमंत्री को भावुक पत्र लिखा है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए बसों को जुटाने का अपना आदेश वापस ले लिया।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के गांव भाबरा जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री जोथरादा गांव के करीब एक रैली को संबोधित करेंगे और '70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी' अभियान की शुरुआत करेंगे।
विद्याकुंज स्कूल के छात्र देवेश जैन को जब पता चला कि प्रधानमंत्री की रैली के चलते 9 और 10 अगस्त को स्कूल बंद रहेगा, वह व्यथित हो गया। दरअसल स्थानीय प्रशासन ने पीएम के कार्यक्रम के लिए लोगों को ले जाने और लाने के लिए स्कूल बसों की मांग की थी।
विद्याकुंज स्कूल के छात्र देवेश जैन को जब पता चला कि प्रधानमंत्री की रैली के चलते 9 और 10 अगस्त को स्कूल बंद रहेगा, वह व्यथित हो गया। दरअसल स्थानीय प्रशासन ने पीएम के कार्यक्रम के लिए लोगों को ले जाने और लाने के लिए स्कूल बसों की मांग की थी।