कांग्रेस की रेणुका चौधरी दिया विवादित बयान, कहा 'रेप तो चलते ही रहते हैं'

Update: 2016-08-10 12:15 GMT

रेप को लेकर नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा है।  इस बार कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने रेप पर एक अजीब बयान दिया है। 

यूपी के बुलंदशहर में हुए गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी पर जब पत्रकारों ने उनसे प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो उन्होंने कहा, 'हम इस स्थिति से परेशान हो गए हैं, यहां हर रोज सुबह उठने के बाद कोई ना कोई रेप के बारे में बात करता है। 

रेप तो चलते ही रहते हैं, अगर पुलिस आरोपियों को 15-20 दिन बाद अरेस्ट करें तो कोई क्यों सत्ता में बैठे लोगों को शाबासी देगा।'

पुलिस की जांच हो या कुछ, काफी लंबे समय बाद हुई है।

कांग्रेस पार्टी की नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि बुलंदशहर मामले में चाहे  पुलिस की जांच हो या कुछ, काफी लंबे समय बाद हुई है।

उन्होंने कहा कि अब देखना होगा कि इस मामले पर आगे क्या कार्रवाई होती है। गौरतलब है कि यूपी के बुलंदशहर में हाइवे पर गाड़ी रोकर मां और बेटी के साथ रेप किया गया। 

Similar News