हीरानंदानी हॉस्पिटल में सबसे बड़े किडनी रैकेट का खुलासा, CEO सहित कई डॉक्टर गिरफ्तार
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अबतक का सबसे बड़ा किडनी रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने इस मामले में मुंबई के जाने-माने अस्पतालों में से एक हीरानंदानी हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों, सीईओ और मेडिकल डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नकली रिश्तेदार बनाकर 30 लाख रुपए में किडनी की खरीद-फरोख्त होती थी। जो किडनी देता था उसे कुछ हजार रुपए देकर चुप करा दिया जाता था।
पुलिस से जो जानकारी मिली उसके मुताबिक इस तरह अबतक 50 से ज्यादा किडनियों का ट्रांसप्लांट किया जा चुका है। मामले की हकीकत पिछले महीने की 14 जुलाई को सामने आई थी जब एक किडनी डोनर ने एक सामाजिक संस्था के साथ मिलकर पिछले महीने तब छापा मारकर इस रैकेट का भंडाफोड़ करवाया। जब डॉक्टर एक किडनी ट्रांसप्लांट करने ही वाले थे। छापे में पता चला था कि जिस महिला को मरीज की पत्नी बताकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था वह उसकी पत्नी नहीं थी। CEO समेत पांच डॉक्टरों की अदालत में पेशी आज हीरानंदानी अस्पताल के पांच डॉक्टरों को आज पुलिस रिमांड के लिए अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार डॉक्टरों में सबसे अहम नाम डॉ. सुजीत चटर्जी का है, जो हीरानंदानी अस्पताल के सीईओ हैं। जबकि दूसरा अहम नाम डॉ. अनुराग नाइक का है। डॉ. नाईक हीरानंदानी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर हैं। बाकी के आरोपी डॉक्टरों के नाम मुकेश शेट्टी, मुकेश शाह और प्रकाश शेट्टी हैं।
https://youtu.be/xz6YggH3fI0