नई दिल्ली। न्यायपालिका और केंद्र सरकार के बीच की खटास एक बार फिर सामने आई है। मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने सड़क हादसों से जुड़ी एक जनहित याचिका पर जवाबी हलफनामा न दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगाई है।
जस्टिस ठाकुर ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप हमारे उपर सवाल उठाते हो कि हम काम नहीं करते लेकिन आप खुद क्या कर रहे हैं ? ठाकुर ने कहा कि 2013 की याचिका पर तीन साल बाद भी जवाबी हलफनामा नहीं दाखिल किया गया। आपके पास पूरी मशीनरी है, महकमे हैं और फिर भी आप देर लगा रहे हैं। हजारों लोग सड़कों पर मर रहे हैं मगर आपको फर्क ही नहीं पड़ता।
हालांकि जस्टिस ठाकुर की फटकार के बाद अटॉर्नी जनरल ने आश्वासन दिया है कि सड़क और परिवहन मंत्रालय की ओर से तीन हफ्ते में जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया जाएगा।