न्यूज़ 24 की पत्रकार साक्षी जोशी की आम आदमी पार्टी पार्टी को लताड़ने पर कुमार विश्वास ने मांगी माफी और फिर ट्रेंड हुआ #Swachh_Twitter_Abhiyan
ट्विटर पर गाली-गलौज और अपशब्द फ़ैलाने वालों के खिलाफ सुबह से ही #Swachh_Twitter_Abhiyan ट्रेंड हो रहा है।
इस ट्रेंड को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता ट्रेंड करवा रहे हैं, जिसमें डॉ कुमार विश्वास टैग हुए हैं।
AAP ने अपनी ट्रोल आर्मी मेरे पीछे छोड़ रखी है।इनकी पॉलिसी की आलोचना जो कर दी।वही ट्रोल आर्मी है जो मेरी तारीफ़ कर मेरे उस डिबेट वीडियो को वायरल कर रही थी जिसमें मैंने कपिल मिश्रा पर शाजिया इल्मी से कड़े सवाल किए थे।जो इन्हें अच्छा लगे वो सही वरना गालियाँ दो।हमाम में सब नंगे हैं
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) 12 December 2017
यदि ऐसा हुआ है तो उसके लिए आपसे माफ़ी चाहता हूँ ! "पहले देश,फिर दल और अंत में नेता" की आंदोलन वाली प्राथमिकता सत्ता-प्राप्ति के बाद आए नवल की-बोर्ड आकाशमार्गी क्रान्तिकारी अक्सर भूल जाते हैं.इसके लिए,कृपया पूरी @AamAadmiParty को दोष न दें.हमें आलोचना-निंदा सुनने का अभ्यास है🙏 https://t.co/emaemUSfBU
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) 12 December 2017
ख़ुशी हुई कोई तो समझदार आवाज आई पार्टी की तरफ से @DrKumarVishwas जी। आपसे सहमत कि पूरी पार्टी को दोष नहीं देना चाहिये। लेकिन ये कौन हैं जो पार्टी के पक्ष में दूसरों को गालियाँ देते हैं। इससे छवि पार्टी की खराब हो रही है।सरकार अच्छा काम करे, यही मैं भी चाहती हूँ https://t.co/SzM6i7GEWs
— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) 12 December 2017