370 ने कश्मीर को सिर्फ आतंकवाद दिया, सरदार के आशीर्वाद से हमने हटाया: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'सरदार पटेल के विचारों में देश की एकता को हर व्यक्ति महसूस कर सकता है. आज हम उनकी आवाज़ को सबसे बड़ी प्रतिमा के नीचे सुन रहे हैं. आज यहां आकर मुझे काफी शांति मिली है.'
हमें इस बात की भी खुशी है कि आज से ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख एक नए भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। हाल ही में वहां ब्लॉक डिवेलपमेंट काउंसिल के चुनाव में 98 प्रतिशत पंचों-सरपंचों की भागीदारी एक बड़ा संदेश है
कभी सरदार पटेल ने कहा था कि अगर कश्मीर का मसला उनक पास रहा होता तो उसे सुलझने में इतनी देर नहीं होती। आज उनकी जन्म जयंती पर मैं आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला सरदार साहब को समर्पित करता हूं
सरदार साहेब के आशीर्वाद से एकता को खत्म करने की कोशिश कर रही ताकतों को परास्त करने का एक बहुत बड़ा फैसला देश ने लिया है। आर्टिकल 370 ने जम्मू-कश्मीर को अलगाववाद और आतंकवाद के सिवाय कुछ नहीं दिया
जब हमारी विविधताओं के बीच एकता पर बल देने वाली बातें होती हैं तो इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब मिलता है। जब विविधताओं के बीच हम एकता के मार्ग पर चलते हैं तो इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब मिलता है