झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग बस कुछ ही मिनटों में तारीखों की घोषणा करने वाला है। चुनाव आयुक्त ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बता दिया है कि राज्य में नई विधानसभा पांच जनवरी से शुरू होगी। चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। झारंखड में पांच चरणों में चुनाव कराया जाएगा।
पहले दौर का मतदान 30 नवंबर हो होगा। जबकि 23 दिसंबर को मतगणना होगी। दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर को, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा। जबकि 16 दिसंबर को चौथे चरण का मतदान होगा। पांचवें और आखिरी चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा।
झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त हो रहा है। राज्य में अभी भाजपा-आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन) गठबंधन की सरकार है। रघुवर दास राज्य के मुख्यमंत्री हैं।