वडोदरा : हाथीखाना, फतेपुरा, पांजरीगर मोहल्ला, पटेल फलियां, में जमकर पथराव वडोदरा-पुलिस मौके पर
विजय तिवारी की रिपोर्ट
वडोदरा : हाथीखाना, फतेपुरा, पांजरीगर मोहल्ला, पटेल फलियां, में जमकर पथराव वडोदरा-पुलिस मौके पर मौजूद अराजक तत्वों ने जॉइंट CP केसरीसिंह भाटी के गाड़ी और पुलिस की गाड़ियों के साथ पुलिस पर की पत्थरबाजी, अहमदाबाद के बाद दोपहर से वडोदरा के संवेदनशील इलाकों में तंगदिली से मची अफरातफरी, पुलिस ने अश्रुगैस के गोले छोड़कर असमाजिक तत्वों को भगाने के साथ पूरे इलाके में छापेमारी शुरू एच डिविजन के ACP भरत राठौड़ ज़ख्मी हुए , वडोदरा कमिश्नर श्री अनुपम गहलोत ने वडोदरा वासियों से शांति बनाएं रखने की अपील की