महाराष्ट्र के पालघर में 7 जनवरी को जिला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव होने वाला है. इस बीच बीजेपी और मनसे दोनों के गठबंधन होने की चर्चा हो रही है. दरअसल, पालघर में जो बैनर लगे हैं, उसमें प्रधानमंत्री और मनसे अध्यक्ष राजठाकरे एक साथ दिखाई दे रहे हैं. पालघर जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा कि राजठाकरे और मोदी के एकसाथ होने का बैनर बीजेपी के लोगों ने लगाया है मनसे ने नहीं लगाया.