मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस (COVID-19) के 15 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में अब तक कोरोना वायरस के 43 मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) के 51 नए मामले सामने आए हैं। बांसवाड़ा में 15, बीकानेर में 8, चूरू में 1, जयपुर में 15, जैसलमेर में 1, जोधपुर में 8, सीकर में 1 और हनुमानगढ़ में 2 मामलों की पुष्टि हो गई है। राज्य में कुल 751 मामले सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 8,356 मामलों की पुष्टि हो गई है। वहीं 716 लोग ठीक हो गए हैं और 273 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 34 मौतें और 909 नए मामले सामने आए।
दिल्ली: पटपड़गंज में सील किए मयूरध्वज अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को अपार्टमेंट के अंदर ही जरूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है। इस अपार्टमेंट को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है।
दिल्ली: जहांगीरपुरी के C ब्लॉक को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किए जाने के बाद यहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राजधानी में अब कुल 33 कंटेनमेंट ज़ोन हैं।
PMCH अधिकारी के अनुसार एक 72 वर्षीय संभावित कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित महिला पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) से भाग गई है। PMCH ने पुलिस को लिखित में जानकारी दी है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिवान की रहने वाली इस महिला के टेस्ट की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।