सुरेश चव्हाणके बन सकते हैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री - सोशल मीडिया पर हो रही वायरल खबर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर के अनुसार शिवसेना को टक्कर देने और हिन्दू वोटों को एक मे जोड़ने के लिए उत्तर भारत मे सबसे ज्यादा चर्चित मराठा चेहरे सुरेश चव्हाणके को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद के लिए पेश करने का मन भाजपा का केंद्रीय दल कर रहा है
मुसलमानों के खिलाफ आये दिन अपने कार्यक्रमो व बयानों के लिए चर्चित सुरेश चव्हाणके पहले से भी संघ कार्यकर्ता रहे हैं और उन्हें भाजपा के कई बड़े नेताओं का करीबी भी माना जाता है
इस खबर के बाद न सिर्फ मुस्लिमों बल्कि हिंदुओं में भी उत्सुकता फैल गयी है और महाराष्ट्र में भाजपा के अगले दांव की प्रतीक्षा की जा रही है ..