आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के नजदीक कृष्णा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि खबर यह भी आ रही है कि 26 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें ज्यादात्तर महिलाएं शामिल हैं।
वहीं आंध्र प्रदेश के डीजीपी के मुताबिक 14 लोगों के शवों को निकाला जा चुका है। लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) की टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी है। नाव पर्यटकों से भरी हुई थी जिसमें कई लोगों के डूब जाने की आशंका है।ओंगोले वॉकर्स क्लब के पर्यटकों से भरी यह नाव धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए भवानी आइसलैंड से पवित्र संगम की तरफ जा रही थी विजयवाड़ा के पास पहुंचते ही नाव का संतुलन बिगड़ा और अफरा-तफरी मच गई।
पानी में अधिक उछाल होने की वजह से नाव पलट गई। मौके पर मौजूद मछुआरों ने एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर 12 लोगों को डूबने से बचाया। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने हादसे के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।