महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान आज संपन्न हो गया. राज्य में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग पूरी हो गई. लेकिन इस दौरान एक पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा हुआ. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता सुनील कांबे ने एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम पर स्याही फेंकी. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्याही फेंकने के साथ ही सुनील 'ईवीएम मुर्दाबाद' और 'ईवीएम नहीं चलेगा' के नारे भी लगाए.