निकाय चुनाव: सपा ने पूरी की तैयारियां, अखिलेश लेंगे प्रत्याशियों पर अंतिम फैसला
समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. टिकट बंटवारे को लेकर जनपद वार प्रभारी भी जिलों में भेजे जा रहे हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है कि 25 अक्टूबर को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है.
सपा के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने बताया कि निकाय चुनाव को देखते हुए सपा ने जनपद प्रभारियों को ये जिम्मेदारी दी है कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को टिकट के दावेदारों का नाम तय करके भेजेंगे. सभी सीटों से 3-3 नाम मांगे गए हैं.
वहीं पार्षद के टिकट का फैसला जिला प्रभारी करेंगें जबकि नगर निगम के मेयर औऱ नगर पालिका के अध्यक्ष पद के नाम पर आखिरी मुहर अखिलेश यादव लगाएंगे.
बता दें, कि यूपी में निकाय के चुनाव के लिए अधिसूचना 25 अक्टूबर को जारी होगी, जबकि चुनाव नवंबर के अंतिम सप्ताह में होंगे. वहीं प्रदेश में 16 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतें हैं.