निकाय चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत राम की नगरी अयोध्या से करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव उनके लिए काफी अहम हैं. इस अवसर पर उन्होंने अयोध्या के लिए विकास के वादों का पिटारा भी खोल दिया.
अयोध्या के जीआईसी मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, अयोध्या की अपनी एक पहचान है. अयोध्या में पहली बार नगर निगम चुनाव हो रहे हैं. नगर निकाय चुनाव हमारे लिए अहम हैं."
मुख्यमंत्री ने कहा, "अयोध्या का विकास अयोध्या की तरह हो. सड़क, बिजली-पानी की सुविध मुहैया हो. अयोध्या भगवान राम की जन्म भूमि है, जिन लोगों ने आपकी पहचान के साथ भेद-भाव किया हो उसे माफी नहीं मिलेगी."
मुख्यमंत्री ने कहा, "पैसे का उपयोग जनता के हित में होना चाहिए. जनता को बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए. शुद्ध जल, सड़क और अच्छे पार्क होने चाहिए. जनता का पैसा जनता के विकास में खर्च होना चाहिए"
विपक्ष पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछली सरकारों ने जनता का विकास नही किया. पिछली सरकार ने विकास का कोई प्रस्ताव तैयार नही किया. उनकी सरकार में 6 महीनों में गरीबों को आवास दिलाने के लिए कार्य किए. गरीबों को आवास देने के लिए उनकी सरकार कटिबद्ध है."
और क्या कहा सीएम योगी ने?
आवासीय योजना को भी प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया है
20 लाख लोगों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए.
विकास करने के लिए कार्ययोजना तैयार की है.
अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम रहता है.
सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराएंगे.
प्रदेश में नई फेरी नीति के साथ आए हैं.
पिछली सरकारों ने स्वच्छता पर ध्यान नही दिया.
अब उत्तर प्रदेश में बिजली आ रही है.
प्रदेश की स्ट्रीट लाइट को एलईडी स्ट्रीट लाइट में बदलेंगे
सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को पालन करने के लिए हर नगर निगम में व्यवस्था की जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा शहरों की खराब लाइट्स को 48 घंटे में बदलने या सही करने की व्यवस्था होगी. आमजन के लिए हाउस टैक्स और वाटर टैक्स को व्यवहारिक बनाया जाएगा.