राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मुरादाबाद और कानपुर समेत अन्य जिलों में बढ़े प्रदूषण स्मॉग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को हाई कमेटी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पर्यावरणविदों को भी बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि यूपी के तमाम जिलों में बढ़े प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर हैं और वे इसपर लगाम लगाने के लिए अधिकारीयों और एक्सपर्ट्स से बातचीत करेंगे.
दरअसल मंगलवार को जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) ने जहां राजधानी लखनऊ को देश का सबसे प्रदूषित शहर बना दिया वहीं, इस लिस्ट में टॉप फाइव शहर भी यूपी के ही हैं. लखनऊ ने तो प्रदूषण के मामले में दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा को भी पीछे छोड़ दिया. मंगलवार को लखनऊ का एक्यूआई 484 रिकॉर्ड किया गया जो पिछले एक साल में सर्वाधिक है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक लखनऊ का एक्यूआई पीएम2.5 की वजह से बढ़ गया है. यानी वाहनों के धुएं, निर्माण कार्यों में प्रयोग की जार रही मोरंग और सीमेंट, डीजल गढ़ियों से निकलने वाले हानिकारक गैसों की वजह से प्रदूषण बढ़ गया है.
देश में सर्वाधिक प्रदूषित शहर
लखनऊ-484
गाजियाबाद-467
कानपुर-448
मुरादाबाद-420
नोएडा410
पटना-404