इलाहाबाद : कत्लों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है कछार क्षेत्र में एक युवक की शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सोरांव के फाफामऊ बाजार निवासी गोपी चन्द्र मिश्रा का 30 वर्षीय बेटा सूरज मिश्रा शनिवार की रात घर से कुछ देर में आने की बात कहकर निकला लेकिन वह रात में वापस नहीं लौटा। रविवार की सुबह उसका शव फाफामऊ कछार में पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हत्या की वजह और हत्यारे का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसके सिर में गोली मारकर हत्या की गई है।
राजाराम कनौजिया की रिपोर्ट