शुक्लागंज-उन्नाव फोर लाइन रोड से बदहाल शुक्लागंज वासी

Update: 2016-01-01 00:00 GMT
शुक्लागंज (उन्नाव)| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव् के ड्रीम प्रोजेक्ट शुक्लागंज-उन्नाव फोर लाइन रोड से लाभ आम जनता को तो कोई लाभ मिला नहीं अपितु नगर में प्रतिदिन जाम लगने का सिलसिला जरूर शुरू हो गया है । नगर के लोगो को पुरानी आदत बनी हुई है कि कही से भी रोड क्रॉस कर ली ,अब डिवाइडर बना दिया गया है और कुछ जगह बनाया जा रहा है ।इधर डिवाइडर बनाने का कार्य चल रहा है तो वही दूसरी ऒर नगर के सभ्रांत लोग उसको तोड़ कर रोड क्रॉस करने का रास्ता बनाते जा रहे है जिससे जाम और एक्ससीडेंट की घटनाये आम हो गयी है । रोड तो चौड़ी हो गयी लेकिन उसका लाभ ठेली,खोमचे और वाहन के मालिको को मिल रहा है आम जनता को तो उतनी चौड़ी रोड ही मिल रही है जितनी पूर्व में थी ।
वास्तव में मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है , अब देखना है जनपद का प्रशासन इस पर क्या और कब कोई ठोस कदम उठाता है ।

Similar News