नये साल में कैसा रहेगा राशिफल, जानें समस्‍याओं के समाधान

Update: 2016-01-01 03:09 GMT

नववर्ष नया साल यानी नई उम्मीदें, नया उत्साह और नया सवेरा। समय ईश्वर का वरदान है जो सबको समान रूप से मिलता है लेकिन इसका फल सबके लिए अलग-अलग होता है।साल 2015 बीता हुआ साल बनने को है, 2016 शुरू होने वाला है। मन में नए साल को लेकर उत्साह के साथ दुविधाएं भी होंगी कि पता नहीं आपका यह नया साल कैसा गुजरेगा? ...साल 2015 अपने अंत की ओर है और नये साल 2016 का आग़ाज़ होने वाला है| साल के अंत में सभी के मन में एक सवाल चल रहा होगा कि आगामी साल 2016 हमारे लिए कैसा होगा? कैसा होगा राशिफल 2016 हमारे लिए? क्या पुरानी आर्थिक समस्यायें खत्म होंगी? क्या इस साल धन की बरसात होगी? कैसा रहेगा हमारा पारिवारिक जीवन? क्या प्रेम सम्बंधित दिक्कतों का अंत होगा? क्या इस साल भी बीमारियाँ परेशान करेंगी? क्या सितारे इस साल आपका साथ देंगे या सितारे करेंगे आपको परेशान? ऐसे ढेरों सवाल आपके मन में चल रहे होंगे|

हर व्यक्ति अपने असंख्य सवालों के जवाब जानना चाहता है| यदि आप ऐसे ही बहुत सारे सवालों का जवाब पाना चाहतें हैं| सबसे पहले जानते हैं सितारों की चाल 2016 में आपके लिए क्या सौगात लाई है... धन, शिक्षा व करिअर, लव लाइफ और सेहत के सितारे किस ओर इशारा कर रहे हैं। साथ ही जानेंगे अपनी राशि के अनुसार सौभाग्य के लिए उपाय।

मेष

धन- यह साल आपके लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आएगा। धन का निवेश सावधानी से तथा योजना बनाकर करें। बचत पर ध्यान दें क्योंकि साल के मध्य में धन की विशेष जरूरत होगी। जुलाई से लेकर दिसंबर तक का समय परिश्रम का लाभ दिलाएगा। आय के नए स्रोत खुलेंगे और मन को खुशी मिलेगी। अगर कोई नया कारोबार करना चाहें तो यह साल आपके लिए उत्तम रहेगा। शिक्षा व करिअर- पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में भी आपको सफलता मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं का परिणाम आपके पक्ष में आएगा लेकिन परिश्रम की अधिकता रहेगी। जो जातक शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात नौकरी या कारोबार करेंगे उन्हें शीघ्र ही बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लव लाइफ- मतभेदों से दूर रहें। दांपत्य जीवन में खुशी के लिए जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। इस साल प्रेम संबंधों में पूर्ण सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं जो धैर्य की परीक्षा लेंगी। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के योग हैं।स्वास्थ्य- मन को शांत रखें। वाणी और व्यवहार में संयम को स्थान दें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं। गरिष्ठ व अत्यधिक मिर्च-मसालेदार भोजन से परहेज करें। पेट संबंधी रोग उभर सकते हैं। उचित दिनचर्या का पालन करें। सौभाग्य के लिए उपाय- शनिदेव की उपासना करें, हनुमानजी को सिंदूर व लड्डू चढ़ाएं, गाय की सेवा करें।

वृष

धन- नौकरी-कारोबार और निवेश के लिए यह साल शुभ रहेगा। आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। अटका हुआ धन मिलने से योजनाओं को गति मिलेगी। शेयर बाजार और भूमि से लाभ की स्थिति में होंगे। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद सुलझ सकते हैं जिनमें आपकी स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में नई तकनीकी का समावेश करें। कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे तो प्रगति के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। शिक्षा व करिअर- इस साल के उत्तरार्द्ध में सफलता के प्रबल योग हैं, वहीं पहले के छह महीने परिश्रम और परिणाम की प्रतीक्षा में बीतेंगे। मेहनत का नतीजा कुछ देर से मिलेगा। अध्ययन-नौकरी के निर्णय जल्दबाजी में न बदलें। नई राह मिलेगी, इसलिए सुखद भविष्य की उम्मीद न छोड़ें। लव लाइफ- प्रेम प्रसंग के लिए यह साल कुछ खट्टा-मीठा रहेगा। वैवाहिक रिश्ते अच्छे रहेंगे लेकिन शक और शिकायत करने से बचें, अन्यथा लव लाइफ की गाड़ी पटरी से उतर सकती है। अपने साथी का भरोसा जीतें और उसका विश्वास बनाए रखें। स्वास्थ्य- सेहत के मामलों को लेकर यह साल सुखद रहेगा। आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होंगे। मौसमी बीमारियों से सजग रहें। खानपान पर नियंत्रण रखें। अधिक मीठे पदार्थों के सेवन से बचें। मानसिक चिंताएं न पालें।सौभाग्य के लिए उपाय- इष्टदेव का पूजन करें, गुरुवार का उपवास लाभदायक होगा, पीली वस्तु का दान करें।

मिथुन

धन- वर्ष 2016 में मिथुन राशि के जातकों पर आर्थिक योजनाओं को लेकर कुछ दबाव हो सकता है। जनवरी से लेकर जून तक का समय आर्थिक रूप से अधिक लाभकारी नहीं होगा लेकिन अगस्त से स्थिति में विशेष सुधार के योग हैं। इस दौरान आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। कारोबार और नौकरी में मनचाही सफलता मिलेगी। भारी कर्जा लेने से बचें।शिक्षा व करिअर- धैर्य और परिश्रम में समन्वय बनाकर चलें। शिक्षा और करिअर दोनों में आपको मेहनत के साथ धीरज से काम करना होगा। कार्यस्थल पर आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। अध्ययन में किया गया परिश्रम रंग लाएगा और सफलता आपके कदम चूमेगी।लव लाइफ- रिश्तों में आई दरारें भरेंगी। वैवाहिक जीवन में टकराव को टालें। संबंधों में मजबूती आएगी। छोटी-छोटी बातों से मानसिक तनाव लेने की आदत छोड़ें। दांपत्य जीवन के लिए यह साल शुभ रहेगा। लव लाइफ के लिए स्वभाव में सकारात्मक बदलाव करें।स्वास्थ्य- यह वर्ष तन, मन और जीवन में खुशियां लेकर आएगा। सेहत के मामले में आपका समय औसत रहेगा। छोटी-मोटी तकलीफें हो सकती हैं। खासतौर से पाचन तंत्र का विशेष ध्यान रखें। कामकाजी लोगों को कमर व जोड़ों का दर्द परेशान कर सकता है।सौभाग्य के लिए उपाय- लक्ष्मीजी का पूजन करें, घर में श्रीयंत्र की स्थापना से सुख-शांति रहेगी। गाय को हरी घास खिलाएं।

कर्क

धन- कारोबार और निवेश संबंधी निर्णय जल्दबाजी में न लें। धन निवेश में लाभ होगा लेकिन योजनाओं के चयन में खास सावधानी बरतें। व्यापारियों के लिए यह साल शुभ रहेगा। कपड़े, खाने-पीने की वस्तुएं, तकनीकी से जुड़ी वस्तुओं के व्यापार में लाभ की संभावनाएं ज्यादा हैं। बुरी आदतों को अपनाने से बचें और आर्थिक सफलता के बाद स्वभाव में क्रोध व अहंकार को जगह न दें। परोपकार पर भी धन व्यय करें।शिक्षा व करिअर- प्रतियोगी परीक्षाओं और नौकरी के लिए यह साल निर्णायक सिद्ध होगा। हालांकि शुरुआत में कुछ बाधाएं आ सकती हैं लेकिन शीघ्र ही उनका समाधान होगा। नौकरी की तलाश पूरी होगी। जूनियर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाएं, वे आपको पूर्ण सहयोग देंगे।लव लाइफ- वैवाहिक रिश्तों में मिठास रहेगी। अपने जीवनसाथी का भरोसा बरकरार रखें। नए साल में जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल की यादगार यात्रा हो सकती है। अविवाहित लोगों के लिए लव लाइफ में इम्तिहान की घड़ी खत्म होगी, शुभ समाचार मिलेगा। स्वास्थ्य- गलत खानपान और फास्ट फूड की आदत छोड़ें। स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर लापरवाही न बरतें। स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। आंखों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। व्यायाम एवं प्रात: काल की सैर करें। भोजन में हरी सब्जियों का उपयोग ज्यादा करें।सौभाग्य के लिए उपाय- मंगलवार का उपवास, हनुमानजी का पूजन करें, शनिवार को काली वस्तु व तेल के दान से कष्ट दूर होंगे।

सिंह

धन- यह साल आपके लिए आर्थिक मोर्चे पर राहत लेकर आएगा। वर्ष 2015 में धन संबंधी जो समस्याएं आपको सता रही थीं इस साल आपको उनका सामना नहीं करना होगा। साल के पहले तीन महीनों में कारोबारी योजनाएं अपेक्षा के अनुरूप सफल नहीं होंगी लेकिन उसके बाद उनमें गति आएगी। खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अगस्त के बाद समय पक्ष का होगा। भूमि संबंधी लेनदेन में सावधानी बरतें।शिक्षा व करिअर- सिंह राशि के जातक परीक्षा और नौकरी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। विद्यार्थियों से शिक्षक प्रसन्न रहेंगे और अध्ययन में उनकी मदद करेंगे। इसी प्रकार नौकरी में बॉस और सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे जिससे कार्य में संतुष्टि प्राप्त होगी। लव लाइफ- वैवाहिक रिश्तों में मधुरता रहेगी। विवाहित जातकों को संतान सुख मिल सकता है। ससुराल पक्ष के लोगों से अच्छे रिश्ते रहेंगे। सुखी गृहस्थी के लिए अहंकार को न पनपने दें। अविवाहित जातकों को अच्छे रिश्ते मिलेंगे। प्रेम संबंध मजबूत होंगे।स्वास्थ्य- सेहत के लिए यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहेगा। मन में उत्साह की भावना रहेगी। जून से अगस्त के बीच कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। गर्मी के मौसम में सेहत का ध्यान रखें। तेज गर्मी और वर्षा संबंधी रोगों से बचें।सौभाग्य के लिए उपाय- काले रंग की गाय की सेवा करें, सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, शनिवार को तेल का दान करें।

कन्या

धन- नया साल आपके लिए कई उम्मीदें और संभावनाएं लेकर आया है। साझेदारी का कारोबार करने में जल्दबाजी न करें। धन का निवेश भी सोच-समझकर करें। लुभावनी योजनाओं से बचें। मार्च के बाद आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। नए कारोबार के लिए समय उपयुक्त रहेगा। जुलाई के बाद आर्थिक योजना में धन लगाना फायदेमंद होगा। ऑनलाइन खरीद में सावधानी बरतें।शिक्षा व करिअर- परीक्षा के परिणाम अनुकूल होंगे परंतु परिश्रम की अधिकता रहेगी। अगस्त के बाद सितारे पूरी तरह आपके पक्ष में होंगे। इस दौरान की गई मेहनत आपको सफलता और यश दिलाएगी। नौकरी में वरिष्ठ लोगों का साथ मिलेगा। पदोन्नति हो सकती है।लव लाइफ- जीवनसाथी के साथ विवाद न करें। वाणी पर संयम रखेंगे और विवादों से दूर रहेंगे तो गृहस्थ जीवन में सुख-शांति रहेगी। प्रेमीजन की मुरादें पूरी होंगी। उनके लिए यह साल रिश्ते में शुभ घड़ी की शुरुआत करेगा। शक से रिश्तों में खटास आ सकती है।स्वास्थ्य- सेहत की अनदेखी करेंगे तो पुराने रोग उभर सकते हैं। मन को शांत रखें और अधिक तले-भुने पदार्थों से परहेज करें। नमक और मीठे पदार्थों का ज्यादा सेवन न करें। योग और प्राणायाम को जीवन में स्थान दें। मानसिक तनाव दूर करने के लिए संगीत की मदद लें।सौभाग्य के लिए उपाय- गुरुवार का उपवास और पीली वस्तुओं का दान भाग्योदय में सहायक होगा। भगवान विष्णु का पूजन करें।

तुला

धन- इस साल आपके लिए अचानक धन प्राप्ति के योग हैं। आर्थिक योजनाओं को लेकर बड़ी सफलता मिलेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ मिल सकता है। जीवनसाथी के सहयोग से आर्थिक योजनाओं में प्रगति होगी। अगर अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो यह वर्ष आपके लिए उत्तम रहेगा। पर्याप्त अनुभव के साथ धैर्य और खुद की काबिलियत पर भरोसा रखें। नया साल आपके लिए खुशियां लेकर आएगा।शिक्षा व करिअर- नौकरी करने वालों के लिए यह साल शुभ रहेगा। कार्यालय में सहकर्मियों व उच्चाधिकारियों से आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे। नई जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को सफलता मिलेगी। आय में बढ़ोतरी हो सकती है।लव लाइफ- जीवनसाथी के साथ मतभेदों को बढ़ावा न दें। जो खूबियां आप जीवनसाथी से चाहते हैं वैसी ही खुद में भी विकसित करें। अविवाहित जातक प्रेम संबंधों में जल्दबाजी न करें, अन्यथा रिश्ता बिगड़ सकता है। आपसी गलतफहमियां दूर करें। स्वास्थ्य- सेहत के मामले में सजग रहें। लगातार की जा रही लापरवाही आपकी परेशानी बढ़ा सकती है। प्राणायाम, व्यायाम आदि को अपनाएं। पानी भरपूर पीएं। मौसमी बीमारियों से सावधान रहें। पेट व श्वास संबंधी रोगों से पीडि़त जातक समय पर औषधि लें।सौभाग्य के लिए उपाय- किसी जरूरतमंद को अन्न और धन का दान करें, इष्टदेव में अटूट श्रद्धा रखें, कुंवारी कन्या की आर्थिक मदद करें।

वृश्चिक

धन- 2016 नौकरी-पेशा लोगों के बजाय कारोबार करने वाले जातकों के लिए विशेष शुभ रहेगा। खासतौर पर छोटे कारोबारी नई तकनीक अपनाकर आगे बढ़ें तो उन्हें लाभ के कई अवसर मिलेंगे। कर्ज लेने का फैसला जल्दबाजी में न लें। अटका हुआ धन मिल सकता है। पैतृक संपत्ति विवाद में पक्ष मजबूत होगा। शेयर मार्केट व भूमि में धन निवेश लाभ देगा। नौकरी में यश व प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।शिक्षा व करिअर- पढ़ाई-लिखाई के मामले में साल 2016 उत्तम रहेगा। नौकरी में कुछ क्षण आपके धैर्य की परीक्षा ले सकते हैं। ऐसे में आप सूझबूझ से काम लें। क्रोध पर नियंत्रण रखें। विशेष रूप से जून से लेकर अगस्त के दौरान अपने दायित्व निभाने में सहनशीलता दिखाएं। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। लव लाइफ- दांपत्य जीवन के लिए यह साल अच्छा रहेगा। नए लोगों से मित्रता हो सकती है। अनजान लोगों से दोस्ती करने में सावधानी बरतें, अन्यथा हानि हो सकती है। वैवाहिक जीवन में समन्वय बनाकर चलने से गृहस्थी में सुख-शांति रहेगी। पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा।स्वास्थ्य- मई से लेकर अगस्त तक गर्म तासीर की वस्तुओं का ज्यादा सेवन न करें। खानपान और दिनचर्या के संबंध में अच्छी आदतों को अपनाने में देर न करें। आलस्य से मोटापा और चिड़चिड़ापन हावी हो सकता है, इसलिए व्यायाम और सैर जरूर करें। सौभाग्य के लिए उपाय- वृद्धजनों को उपहार दें, निर्धनों की मदद करें। कंबल और नए वस्त्रों का दान करें।

धनु

धन- व्यापार और नौकरी में बेहतर प्रदर्शन के अवसर मिलेंगे। अच्छे आर्थिक परिणामों के लिए अक्टूबर व नवंबर शुभ रहेंगे। दिसंबर में सतर्क रहें। निवेश में सावधानी बरतें। अतीत की घटनाओं से सबक लें। बचत पर ध्यान दें और फिजूलखर्ची से बचें। आभूषण और वस्त्र उद्योग से जुड़े जातक बेहतर लाभ की स्थिति में होंगे। बड़े लेन-देन से पूर्व अपनों की राय जरूर लें। शीघ्रता से निर्णय न लें।शिक्षा व करिअर- अध्ययन-अध्यापन से जुड़े जातक इस साल परिश्रम का श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी समय आपके अनुकूल रहेगा। वहीं, नौकरी कर रहे जातकों को उच्चाधिकारियों व सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। पदोन्नति व आय में वृद्धि हो सकती है।लव लाइफ- जीवनसाथी से होने वाली बातों को बहस और विवाद का विषय न बनाएं। रिश्तों में तनाव न आने दें। अविवाहित जातकों को मनपसंद जीवनसाथी मिल सकता है। वैसे इस साल आपकी लव लाइफ में कोई खास समस्या नहीं आएगी। खुश रहें और खुशियां बांटें।स्वास्थ्य- श्वास संबंधी रोगों और मधुमेह से पीडि़त जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अधिक वसायुक्त और मीठे पदार्थों का सेवन न करें। कम्प्यूटर पर कार्य करने वाले लोग आंखों के स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें। सेहत के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। सौभाग्य के लिए उपाय- कष्ट निवारण के लिए मीठे पदार्थों, दूध, अन्न और तेल का दान करें। शुक्रवार का उपवास शुभ फल देगा।

मकर

धन- प्रारंभ में आपके लिए यह साल न हानि और न खास लाभ वाला रहेगा। नौकरी-कारोबार में स्थिति सहज रहेगी। अक्टूबर से व्यापार में तेजी रहेगी। नया कारोबार शुरू करने के इच्छुक हैं तो यह समय आपके लिए उपयुक्त रहेगा। अगर व्यापार या नौकरी बदलने के इच्छुक हैं तो शीघ्रता न करें। हितैषियों की राय लेकर ही आगे बढ़ें। आय-रोजगार बना रहेगा। आर्थिक मोर्चे पर विशेष समस्याएं नहीं आएंगी।शिक्षा व करिअर- कड़ी मेहनत ही सफलता का मूलमंत्र है - इस वाक्य को जीवन में उतार लें। शॉर्टकट के चक्कर में अपना समय खराब न करें। नौकरी और परीक्षा के लिए किए गए प्रयास आपको सफलता दिलाएंगे। मन में उठने वाली आशंकाओं से बचें। व्यवधान दूर होंगे।लव लाइफ- विवाहित जातकों को संतान सुख संभव है। वहीं, प्रेम संबंधों के लिए वर्ष 2016 अच्छा रहेगा। वैचारिक मतभेद दूर होंगे। मन की अशांति का निवारण होगा। लव लाइफ में आ रहे अवरोध समाप्त होंगे। विवाह का योग जीवन में खुशियां लेकर आएगा।स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी। दौड़-धूप की अधिकता के कारण स्वास्थ्य की अनदेखी न करें। सात्विक भोजन को प्राथमिकता दें। जो जातक मादक पदार्थों का सेवन करते हैं वे अविलंब उनका त्याग कर दें, अन्यथा भविष्य में गंभीर रोग उत्पन्न हो सकते हैं। वातकारक चीजों का अतिसेवन न करें। सौभाग्य के लिए उपाय- पक्षियों को दाना डालें, महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें, मां भगवती की उपासना से संकट दूर होंगे।

कुंभ

धन- उच्च प्रतिष्ठित व प्रभावशाली लोगों के सहयोग से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। हालांकि नौकरी-व्यवसाय के सिलसिले में भाग-दौड़ बढ़ सकती है। धन पक्ष मजबूत होगा। ऋण से मुक्ति मिलेगी। फिजूलखर्ची वाले तथा महंगे शौक न पालें। कार्य विस्तार की योजना पूर्ण होगी। भूमि, संपत्ति और वाहन खरीदने के लिए समय शुभ रहेगा। बहुमूल्य वस्तुओं की सुरक्षा पर ध्यान दें।शिक्षा व करिअर- आत्मविश्वास मजबूत रखें, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे। व्यापार में परिजनों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में सीनियर मदद करेंगे। परीक्षा दे रहे जातक आखिरी दिनों में लापरवाही न बरतें। कला के क्षेत्र आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे। निराशा को मन में स्थान न दें।लव लाइफ- प्रेम परीक्षा में संयम बरतें। किसी भी बात पर विश्वास करने से पहले उसी सत्यता जान लें। सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान न दें। व्यस्तता के बीच जीवनसाथी के लिए भी समय निकालें। ससुराल पक्ष के लोगों से अच्छा व्यवहार करें। क्रोध व उत्तेजना से बचें।स्वास्थ्य- पर्व-त्योहार के समय खाने-पीने में सेहत का ध्यान रखें। अधिक तली-भुनी, भारी, कफकारक चीजों से परहेज रखें। गर्मियों में लू से बचें। मौसमी बीमारियां, जुकाम, सिरदर्द, बुखार जैसी समस्याओं के अलावा किसी बड़ी शारीरिक समस्या की आशंका नहीं है।सौभाग्य के लिए उपाय- विद्यार्थी मां सरस्वती का पूजन करें। नौकरी-कारोबार करने वाले जातक को मां लक्ष्मी या गायत्री का पूजन करना चाहिए।

मीन

धन- आर्थिक जरूरतें पूरी होंगी। बचत में वृद्धि होगी। साल के शुरुआती कुछ दिन परेशानी भरे हो सकते हैं लेकिन बाद में स्थिति अनुकूल हो जाएगी। अगर साझेदारी में व्यापार करेंगे तो वह लाभदायक होगा। दीर्घकालीन निवेश मुनाफे का सौदा साबित होगा। रत्न-आभूषण प्राप्ति तथा नवीन आय के स्रोत मिल सकते हैं। नौकरी या व्यापार के लिए अन्यत्र जाना पड़ सकता है। प्रवास शुभ फल देगा। किसी की मदद से प्रगति करेंगे।शिक्षा व करिअर- मार्च के बाद का समय शिक्षा और नौकरी के लिए शुभ होगा। इस दौरान पुरानी समस्याओं का अंत होगा और प्रगति की नई राह मिलेगी। नई नौकरी हासिल करने में कुछ मशक्कत करनी होगी लेकिन आखिरकार आपको कामयाबी मिल जाएगी। परीक्षा परिणाम आत्मविश्वास मजबूत करेगा।लव लाइफ- वैवाहिक जीवन में आ रहा तनाव दूर करने का प्रयास होगा जिसमें सफलता मिलेगी। अपनी इच्छाओं को आदेश का रूप न दें। प्रेम प्रसंग को लेकर स्थिति उत्साहजनक रहेगी। शुरुआत में कुछ प्रयास विफल हो सकते हैं लेकिन जुलाई बाद सफलता के योग हैं।स्वास्थ्य- वर्षा के मौसम में स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खान-पान की गलत आदतों से बचें। रक्त, त्वचा, लिवर आदि रोगों से पीडि़त जातक समय पर औषधि व चिकित्सक से परामर्श लें। चाय, कॉफी व शीतल पेय आदि का अधिक सेवन न करें। तनाव न पालें, प्रसन्न रहना सीखें।सौभाग्य के लिए उपाय- गणपति का पूजन करें, गर्मी के मौसम में जल का दान (प्याऊ) करें। किसी निर्धन को जूते-चप्पल दान करें, बाधाएं दूर होंगी।

Similar News