अमेठी में मतदान शुरु, कई बूथों पर ईवीएम खराब

Update: 2019-05-06 03:44 GMT

अमेठी,  । सत्रहवीं लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्‍तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसमें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो रहा है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। रविवार, 05 मई की सुबह ही पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं। चुनाव आयोग ने भी मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी स्मृति जुबिन ईरानी और कांग्रेस राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं। बड़ी पार्टियों समेत 27 प्रत्याशी मैदान में हैं।

ईवीएम में खराबी के चलते कई बूथों पर नहीं शुरू हो सका मतदान

मतदान शुरू होने के एक घंटे बाद भी कई बूथों ईवीएम व तकनीकी खराबी के चलते नहीं शुरू हो सका मतदान। इन बूथों में अमेठी विधानसभा के संग्रामपुर ब्लाक के बूथ संख्या 203 ठेंगाह, अमेठी ब्लाक बूथ संख्या 124 गंगगौली, भेटुआ ब्लाक के बूथ संख्या 241 मनीराम पुर व जगदीश विधानसभा के बूथ संख्या 270 हलियापुर एक घंटे बीतने के बाद भी मतदान शुरू नहीं हो सका है। इन बूथों पर मतदान शुरू कराने की कवायद में जुटा प्रशासनिक अमला।

सबसे दिलचस्प मुकाबला अमेठी सीट पर

अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर मिल रही है। वैसे यहां सपा-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस के समर्थन में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा लेकिन, राहुल गांधी का अमेठी के साथ पहली बार किसी दूसरी सीट केरल के वायनाड क्षेत्र से चुनाव लडऩा गांधी परिवार के भीतर की घबराहट को जाहिर करता है।

अमित शाह ने स्मृति के लिए किया था रोड शो

भाजपा से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सपोर्ट में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 04 मई को रोड शो किया था। रथ पर अमित शाह ने पूरे अमेठी में घूम घूमकर स्‍मृति के लिए वोट की अपील की।

बहन ने राहुल के लिए दरगाह पर मांगी जीत की दुआ

04 मई को कांग्रेस महासाचिव प्रियंका वाड्रा ने अपने भाई राहुल की जीत के लिए अमेठी स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मीर इमामुद्दीन दरगाह पर मत्था टेका और चादर चढ़ाई। साथ ही भाई के लिए जीत की दुआएं मांगी थी।

अमेठी(प्रमुख प्रत्याशी)

राहुल गांधी

पार्टी - कांग्रेस

उम्र -48 वर्ष

शिक्षा- एमफिल

तीन बार सांसद

स्मृति जुबिन ईरानी

पार्टी - भाजपा

उम्र - 43 वर्ष

शिक्षा- इंटरमीडिएट

कुल मतदाता - 17,41,034

पुरुष - 9,22,173

महिला - 8,18,721

कुल मतदान केंद्र- 1128

कुल बूथ -1963

संवेदनशील बूथ - 201

अतिसंवेदनशील बूथ-84

2014 का मतदान प्रतिशत - 52.38

कुल प्रत्याशी-27

Similar News