मलिहाबाद के पिंक बूथ पर महिलाओं को वोट की स्याही दिखाने के बाद मेहंदी लगाई गई। मेहंदी में वोट फ़ॉर इंडिया का लिखा गया संदेश। महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लगवाई मेहंदी। वैलनेस सेंटर पर लगे स्वास्थ्य शिविर पर हुई, जांच। वोटिंग के साथ बच्चों के लिए झूले का भी इंतजाम भी मलिहाबाद के नगर पंचायत बूथ पर किया गया।