वासुदेव यादव
बस्ती- उत्तर प्रदेश के छठे चरण में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल में सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रहे हैं । राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती परिसर में संत कबीर नगर और बस्ती लोकसभा को लेकर सपा बसपा गठबंधन के द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया ।
जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बसपा सुप्रीमो मायावती उपस्थित रही. रैली को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए और शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्राफिक को डायवर्ट किया गया।
रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की देश में 70 प्रतिशत सत्ता कांग्रेस के पास केंद्रित रही हैं। जिनकी गलत नीतियों के कारण पिछड़े गरीब उपेक्षित लोगों का शोषण हुआ है और बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ा। r.s.s. विचारधारा की भारतीय जनता पार्टी सिर्फ पूंजीवादी विचारधारा के लोगों को संरक्षण दे रही है। नाटक और जुमलेबाज करने लोगों को नहीं पसंद करती है ।उत्तर प्रदेश की वर्तमान में सरकार पूंजी वादियों और धन पशुओं की चौकीदारी कर रही हैआवारा पशु किसान को बर्बाद कर रहे हैं। भाजपा सबको लड़ा रही है। युवाओ को बर्बाद कर है। जाती धर्म की बिजनेज़ भाजपा कर रही है आजकल।
वहीं आरक्षण को लेकर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में केंद्र सरकार के द्वारा आरक्षण की व्यवस्था नहीं किया गया है ।देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में 2 गुना भ्र्ष्टाचार बढ़ा है। मायावती ने कहा कि गठबंधन को वोट देकर देश को नया पीएम जनता दे। गठबंधन की आंधी यूपी में चल रही है कांग्रेस व भाजपा दोनो ही गरीबो की दुश्मन है। बस्ती से राम प्रसाद चौधरी व संतकबीरनगर से कुशल तिवारी को जिताने की सबसे अपील भींकर गई।