अखिलेश और मायावती कल जौनपुर मे भरेंगे हुंकार, जनता से करेंगे वोट की अपील
जौनपुर। जौनपुर सदर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव व मछलीशहर प्रत्याशी टी. राम के पक्ष में महारैली का आयोजन 7 मई दिन मंगलवार को होगी। यह आयोजन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैदान पर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त बैनर तले आयोजित उक्त महारैली को बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती एवं सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्बोधित करेंगे। आयोजन समिति ने पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा गठबंधन प्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उपरोक्त नेताओं के विचारों को सुनने की अपील किया है। इसकी जानकारी जिला महासचिव हिसामुद्दिन शाह ने दिया।
सपा स्टार प्रचारक शैलेंद्र यादव ललई के मुताबिक सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन से राजनीति में एक नई लहर पैदा हुई है। जौनपुर की जनससभा ऐतिहासिक सभा होगी। ललई यादव का मानना है कि विचारधारा पर आधारित इस गठबंधन के प्रति जनता में बढ़ते रूझान से भाजपा खेमे में घबराहट और बौखलाहट है। उन्होंने कहा कि जनता हालांकि अब भाजपा के बहकावे में आने वाली नहीं है। उसे भाजपा का पूरा चरित्र मालूम हो गया है इसलिए अब 2019 के चुनाव में नया प्रधानमंत्री और नई सरकार चुनने के दृढ़ संकल्प से मतदाता को कोई भी ताकत डिगा नहीं सकती है।