इमरान प्रतापगढ़ी का मायावती पर बड़ा हमला, कहा- कोई भरोसा नहीं, वो कब गठबंधन को गुडबाय बोल दे

Update: 2019-05-06 15:02 GMT

संतकबीरनगर- कांग्रेस के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद्र के समर्थन में सेमरियावां के मुस्लिम बाहुल्य में जनसभा को संबोधित किया स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी ने बिना किसी का नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बैठा व्यक्ति दस लाख का सूट पहनकर कहता है कि भाइयों-बहनों मैं चौकीदार हूं, मैं देश को लूटने नहीं दूंगा। मेरे हाथ में मुल्क की चाभी सौंप दो,मैं मुल्क नहीं लुटने दूंगा। उन्होंने कहा कि दरअसल चौकीदार अंबानी और अडानी की चौखट का चौकीदार होकर रह गया। वह गरीबों का चौकीदार नहीं बन पाया और न ही आम जनता का चौकीदार बन पाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भालचंद्र बहुत उम्दा प्रत्याशी हैं। अगर ये जीते तो जिले का बहुमुखी विकास होगा।

कांग्रेस के इस स्टार प्रचारक ने मायावती का नाम लिए बगैर कहा कि गठबंधन की एक घटक की सुप्रीमो का कोई भरोसा मत करना, क्योंकि उनका कोई भरोसा नहीं है। वे कभी भी चुनाव के बाद गठबंधन को गुडबाय बोलकर भाजपा को समर्थन दे सकती हैं।कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा में इमरान ने कहा कि जिस कांग्रेस प्रत्याशी सबसे ज्यादा वोट से चुनाव जीतेंगे, मैं वादा कर रहा हूं कि फिर आपके बीच में आऊंगा और कोशिश करूंगा कि जीत के जश्न में आपको बहुत कुछ सुनाऊं।

Similar News