अखिलेश और मायावती के स्वागत के लिए जौनपुर तैयार, जर्मन टेंट से पांडाल तैयार
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर पूर्वांचल चौकी के मैदान में सपा बसपा की संयुक्त विशाल जनसभा के लिए जर्मन टेंट से देर शाम तक अन्तिम रूप दिया गया । डेढ लाख लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है। टेन्ट के अंदर ठंडा वातावरण के लिए कूलर और पंखे बड़े पैमाने पर लगाए गए हैं। दो हैलीपैड तैयार किया गया है।
विश्वविद्यालय परिसर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आगमन सात मई दोपहर में होगा। वह सपा बसपा की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। धूप आंधी बरसात के बचाव के लिए जर्मन टेन्ट का पाण्डाल देर शाम तक तैयार किया गया है। पूरे पान्डाल में पंखा कूलर लगाये गये हैं। डेढ़ लाख लोगों की बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। जिसमें 25 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई गई। अखिलेश मायावती के लिए एक ही मंच बनाया गया। सपा बसपा के बड़े नेताओं को अलग मंच पर बैठाया जाएगा। इसके अलावा मंच के बगल सेफ व रेस्ट रूम बनाया गया है।मंच के चारों ओर एसी लगायी गयी है । मच के सामने डी श्रेणी की लोहे की बैरिकेडिंग की गयी है । मायावती के उतरने के लिए मंच के पीछे हैलीपैड बनाया गया है।जबकि अखिलेश के लिए पूर्वांचल का एकलव्य स्टेडियम में बने हैलीपैड को दुरुस्त किया गया है। इसके अलावा लोगों को बैठने के लिए उनके पद के हिसाब से गैलरी बनाई गई है। सोमवार सपा के पूर्व मंत्री विधायक शैलेन्द्र यादव ललई समेत आधा दर्जन सपा नेता व बसपा के आजमगढ़ गोरखपुर मंडल के सेक्टर सिक्स के प्रभारी इंदलराम ,जोन प्रभारी रामचंद्र गौतम ,जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम एवं मंडल प्रभारी अजीत जोगी तैयारी का जायजा लिया। सपा नेता संजय यादव कहा दो लाख भीड़ कि संभावना है। इसके लिए शौचालय टॉयलेट की वैकल्पिक व्यवस्था बड़े पैमाने पर की जाएगी। पार्किंग के लिए जासोपुर इन्टर कालेज का मैदान, विश्वविद्यालय परिसर का मैदान, देवकली के मैदान को चयन किया जा रहा है।वहां बीएसपी की स्पेशल सुरक्षा तैनात रहेगी। गाड़ियों ने देर शाम पुलिस अधिकारियों ने मंच का किया निरीक्षण