योगी ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, बोले- अमेठी के बच्चों को नहीं इटली में सिखाओ गाली

Update: 2019-05-07 11:17 GMT

दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में झोंक दिया। इसी के तहत आज आम आदमी पार्टी की तरफ से अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिल्ली की गलियों में प्रचार किया। वहीं दूसरी ओर भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिल्ली के मंडावली में रैली की।

उन्होंने इस पूरी रैली में कांग्रेस के साथ ही प्रियंका गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब शहजादा फेल हो गया तो कांग्रेस शहजादी को ले आई। योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि अमेठी के मासूम बच्चों को नहीं आप कृपा कर इटली में जाकर गालियां सिखाइए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार 44 सीट भी नहीं जीत पाएगी। बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 44 सीटें जीती थी



Similar News