दिल्लीः सपा 2 सीटों पर AAP का समर्थन करेगी, बाकी पर BSP उम्मीदवारों के साथ

Update: 2019-05-07 12:00 GMT

लोकसभा चुनाव के 5 चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और इस आम चुनाव में अब 2 चरण ही बाकी हैं जिसमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 7 संसदीय सीटों पर भी मतदान कराया जाना है. दिल्ली में छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है और सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है.

उम्मीदवारी नामांकन से पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक गठबंधन की लंबी कोशिश नाकाम होने के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने ऐलान किया है कि पार्टी 7 में से 2 सीटों पर आम आदपी पार्टी और बाकी 5 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी का समर्थन करेगी.

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का और दो सीटों पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) का भी समर्थन करेगी. सपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आरएस यादव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के अनुसार दिल्ली में सपा कार्यकर्ता बसपा उम्मीदवारों के लिए काम करेंगे. आरएस यादव ने कहा कि हम नई दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली (आरक्षित) सीटों पर AAP उम्मीदवारों का भी समर्थन करेंगे क्योंकि बसपा ने वहां अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पूर्वी दिल्ली से संजय गहलोत, उत्तर पूर्वी दिल्ली से राजवीर सिंह, पश्चिम दिल्ली से सीता शरण, चांदनी चौक से शाहिद अली और दक्षिणी दिल्ली से सिद्धांत गौतम को चुनाव मैदान में उतारा है.

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें थीं, लेकिन कई दौर तक चली बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल सका. कांग्रेस जहां दिल्ली में 4-3 के फॉर्मूले पर अड़ी थी, तो वहीं आम आदमी पार्टी 5-2 के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी गठबंधन की बात कर रही थी, जिस पर कांग्रेस राजी नहीं हुई. दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है.

Similar News