वीर सम्मान यात्रा का चौथा चरण प्रारम्भ

Update: 2019-05-08 04:31 GMT

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने वीर सम्मान यात्रा का चौथा चरण प्रारंभ किया यात्रा लखनऊ समाजवादी पार्टी कार्यालय से आज़मगढ़ के लिए रवाना हुई। रास्ते मे फैज़ाबाद अकबरपुर मोड़ पर पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया ।

रथ पर चल रहे वीर जवान कैप्टेन राजेश और जितेंद्र सिंह फौजी जी ने सभा को संबोधित किया।  विकास ने अपने सम्बोधन में कहा की आज देश में गम्भीर संकट की स्थिति पैदा हो गई है।देश की सीमायें सुरक्षित नहीं है।देश के सामने भाजपा की मोदी सरकार ने कई गम्भीर संकट पैदा कर दिए है आज उसी का परिणाम है की किसान और जवान परिवर्तन का निर्णय ले चुका है और महागठबंधन की सरकार बनाने को तैयार है।

 

Similar News