लखनऊ : ईवीएम से जुड़ा भ्रामक वीडियो पोस्ट करना पड़ा भारी, डीएम ने लिया सख्त एक्शन

Update: 2019-05-09 01:49 GMT

सोशल मीडिया में ईवीएम से जुड़ा एक भ्रामक जानकारी देने वाला वीडियो पोस्ट करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम ने बताया कि ट्विटर हैंडल पर अनुराग के नाम से 6 मई को हुए मतदान के बाद शाम छह बजे एक वीडियो पोस्ट किया गया।

इसमें सामान ढोने वाला एक डाला दिखाया गया, इसमें लदे केस को मतदान बाद प्रयोग में आई ईवीएम बताते हुए बिना पुलिस सुरक्षा के मतदान का समय खत्म होने से आधा घंटा पहले गोपनीय स्थान पर ले जाने की जानकारी लिखी थी।

ट्विटर पर पोस्ट के अपलोड होते ही प्रशासन ने इसकी जांच कराई। इसमें पता चला कि डाला लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील के स्टोर में रखे खराब वीवीपैट कंटेनरों को लेकर जमा कराने रमाबाई रैली स्थल पर बने स्ट्रांग कक्ष जा रहा था।

बिना वास्तविक तथ्यों को जाने किया पोस्ट

ये वीवीपैट बूथों पर मतदान के दौरान खराब पाए जाने पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा बदलवाए गए थे। शाम छह बजे के बाद पोलिंग पार्टियों के आने से पहले वीवीपैट कंटेनरों को नायब तहसीलदार व एक सिपाही की मौजूदगी में स्ट्रांग कक्ष में जमा कराने भेजा गया था।

वास्तविक तथ्यों का पता किए बिना वीडियो क्लिप के साथ डाला में मतदान बूथों से ईवीएम को बिना पुलिस सुरक्षा में ले जाने की पोस्ट लिखकर चुनाव संचालन की पवित्रता पर अंगुली उठाने की कोशिश की गई। इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत पुलिस में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

Similar News