योगी आदित्यनाथ बोले-कानून हाथ में लेने वाले की जगह अब जेल

Update: 2019-05-09 11:03 GMT

जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के लोग बीते पांच वर्ष से काफी सुकून महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि जब हमने सत्ता संभाली थी तो प्रदेश में हर जगह पर कानून-व्यवस्था का हाल बेहद खराब था। पुलिस वाले अपराधियों से डरते थे। अब हाल उल्टा है। प्रदेश में अब जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसका स्थान या तो जेल में है या फिर राम नाम की सत्य की यात्रा है।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में अभी तक एक भी विश्वविद्यालय नहीं था। जब हम पिछली बार सत्ता में आए तो इसकी स्वीकृति हमने दी थी। आने वाले समय में हम ही इसका उद्घाटन करेंगे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 23 मई को जब एक बार फिर से मोदी सरकार आएगी तो बुआ बोलेगी कि बबुआ गुंडों का सरताज है और गुंडों के सरताज होने की वजह से गुंडों के संरक्षक बनते हैं। यह सब लोग देश में आतंकवादियों को बचाने की बात करते हैं। आप लोगों ने 2014 में लोगों ने मोदी जी के नाम पर वोट दिया था, लेकिन 2019 में मोदी जी का नाम भी है और काम भी है।

आजमगढ़ की इस सभा से पीएम मोदी अम्बेडकरनगर से भाजपा प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा के साथ ही पास के अन्य क्षेत्र जैसे लालगंज से नीलम सोनकर, डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल, संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद तथा देवरिया से डॉ. रमापति राम त्रिपाठी की सीट पर भी अपना प्रभाव डालेंगे।

विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे और जनता का अभिवादन किया। मंच पर एमएलसी यशवंत सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश सिंह राणा, दारा सिंह चौहान, जनसभा प्रभारी हर्षवर्धन सिंह, एमएलसी विजयबहादुर पाठक, विधायक अरुण यादव, जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, डा.कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, अजय सिंह गौतम, विनोद राय, सहजानंद राय, अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, नीलम सोनकर आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ के सांसद समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव के इस बार आजमगढ़ से चुनाव न लडऩे पर उनके पुत्र तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गठबंधन से प्रत्याशी हैं। कांग्रेस से यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। आजमगढ़ में छठे चरण में यानी 12 मई को मतदान होगा। यहां पर निरहुआ व अखिलेश यादव में सीधी लड़ाई है। आजमगढ़ में एक दिन पूर्व ही अखिलेश यादव व मायावती ने चुनावी सभा की थी।

Similar News