अहमदाबाद: कपड़ों के गोदाम में आग, अब तक 8 लोगों की मौत

Update: 2020-11-04 10:37 GMT

गुजरात में एक विस्फोट से गोदाम ढहने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं। दमकल विभाग के अधिकारी जयेश खादिया ने बताया कि मलबे में से 12 लोगों को बाहर निकाल एलजी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि पिराना-पिपलाज रोड स्थित इमारत में आग लगने के कारण विस्फोट हो गया था। इस इमारत में ही गोदाम बना था।

अस्पताल ने एक बयान में बताया कि 12 घायलों में से चार को वहां लाते ही मृत घोषित कर दिया गया था। चार की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। 

 

Similar News