गुजरात में वलसाड़ के वापी इलाके में लगी भीषण आग पर काबू, कूलिंग ऑपरेशन जारी
अहमदाबाद, । गुजरात के वलसाड़ जिले के वापी इलाके में स्थित एक गोदाम में रविवार सुबह भयानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल के कई वाहन मौके पर पहुंच आग को काबू करने में जुट गए। आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नही मिल पायी है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन गोदाम में आग लगने के कारण काफी ज्यादा नुकसान की आशंका है।