महाकुंभ: बढ़ी भीड़ तो रेलवे ने जारी किया अलर्ट, दस फरवरी से बदल जाएगी सभी स्टेशनों की पूरी व्यवस्था

Update: 2025-02-09 01:40 GMT

महाकुंभ नगर। रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। स्नान पर्वों की तरह ही स्टेशन पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। सभी रेलवे स्टेशनों पर एक समान निगरानी रखने, यात्रियों की भीड़ आते ही तत्काल विशेष ट्रेन चलाने को कहा गया है।

भीड़ प्रबंधन के लिए दस फरवरी से प्रयागराज के सभी आठों रेलवे स्टेशन पर वन वे यानी एकल मार्ग की व्यवस्था लागू हो जाएगी। ऐसे में एक ओर से प्रवेश व दूसरी ओर से यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा। स्टेशन जाने वाली सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा और यात्रियों को यात्री आश्रय स्थल के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा।

सीसीटीवी से सड़कों पर हो रही निगरानी से भीड का आंकलन होगा और जिस स्टेशन पर भीड़ अधिक होगी वहां तत्काल विशेष ट्रेन चलेगी। इसमें नैनी व प्रयागराज जंक्शन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ओर, जबकि प्रयागराज जंक्शन से कानपुर रूट की विशेष ट्रेन चलेंगी।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने क्या कहा?

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि नैनी व छिवकी स्टेशन से मानिकपुर, सतना, झांसी की ओर, प्रयाग व फाफामऊ स्टेशन से भदोही, लखनऊ, प्रतापगढ़, बरेली, अयोध्या की ओर और रामबाग व झूंसी स्टेशन से वाराणसी, मऊ, बलिया, भटनी, गोरखपुर की ओर जाने वाली विशेष ट्रेनें आन डिमांड चलाई जा रही हैं। हमारी प्राथमिकता ट्रेनों की संख्या नहीं बल्कि अधिकतम यात्रियों को सुगमता से रवाना करना है। जिस रूट की भीड़ बढ़ रही है तत्काल उस दिशा की विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

महाकुंभ में आ रही भीड़ को रेलवे स्टेशन से आगे भेजने के लिए लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन हो रहा है। शनिवार को रात आठ बजे तक रेलवे ने 72 विशेष ट्रेन चलाई। इसमें से सर्वाधिक 59 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से चलाई गई। इसके अलावा रामबाग व झूंसी से नौ व फाफामऊ व प्रयाग से चार विशेष ट्रेनें चलाई गई। रात 12 बजे तक इनकी संख्या 100 पार करने का अनुमान रहा।

Similar News